WWE के इतिहास में कई बड़े और विशाल रैसलर रह चुके हैं। जैसे बिग जॉन स्टड, सईद विशियस, कमाला, किंग कोंग बण्डी, योकोजुना, द अंडरटेकर और आंद्रे द जाइंट। इसके अलावा और भी कई बड़े रैसलर्स हैं जिनका जिक्र यहां पर नहीं किया गया क्योंकि वो सब इतने कामयाब नहीं हुए। इन रैसलर्स के मामले में केवल भारी शरीर काफी नहीं था, उनमें रैसलिंग काबिलियत की भी ज़रूरत थी। यहां पर हम ऐसे ही कुछ रैसलर्स का जिक्र करेंगे जो बड़े तो थे लेकिन WWE के रिंग में कामयाब नहीं हो सके:
#7 द बीज़रकर
1 / 7
NEXT
Published 17 Jun 2017, 09:27 IST