#4 बिग डैडी V (विसरा, मेबल)
Ad
यूनाइटेड स्टेट्स रैसलिंग एसोसिएशन में लम्बे समय तक काम करने के बाद नेल्सन फराज़ीर ने मेन ऑन मिशन नामक टैग टीम के साथ डेब्यू किया। वो और उनके पार्टनर मो दोनों इसके पहले USMA के लिए काम कर चुके हैं। WWE के अधिकारियों ने मेन ऑन मिशन पर बहुत काम किया और उन्हें बेबीफेस के रूप में दिखाया, लेकिन फिर भी दर्शकों ने उन्हें पसन्द नहीं किया। टीम ने टैग टीम ख़िताब तो जीता लेकिन उसके एक साल बाद ही उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। अपने करियर के बाकी समय फराज़ीर सिंगल मैचों के हिस्सा रहे और 1995 में किंग ऑफ रिंग भी बने। लेकिन उनका करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका। 2014 में 43 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गयी।
Edited by Staff Editor