#3 बास्टिन बूगर
Ad
बूगर नाम वाल कोई भी इंसान काम हो सकता है, क्यों? इतने जल्दी नहीं। माइक शॉ ने अपने पूरे करियर में कई किरदार अपनाएं लेकिन उसमें से सबसे यादगार है बास्टिन बूगर का। साल 1993 में उन्होंने "फ्रेर फर्ग्यूसन" के नाम से अपना डेब्यू किया। लेकिन चर्च ने इसपर आपत्ति जताई जिसके बाद इसका नाम बदलकर बास्टिन बूगर करना पड़ा। वो "जॉबर्स स्टार" के नाम से महशूर थे। उन्हें उनके काम के लिए स्लैमी पुरुस्कार भी मिल चुका है। अपने पूरे करियर के दौरान शॉ ने करीब 20 रूप अपनाएं, लेकिन उनका सबसे लोकप्रिय किरदार रहा बास्टिन बूगर और नॉर्मन द लूनाटिक।
Edited by Staff Editor