कुछ लोगों को यह अजीब लग सकता है कि प्रो रैसलिंग, जो पहले से निर्धारित विजेताओं और स्क्रिप्ट पर निर्भर होती है, उसमें किसी दांव पर प्रतिबंध लगा होगा। अगर इस विषय को गहराई से समझे तो हम इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि इन मूव्स पर बैन लगाने के कई कारण हैं।
कई बार इन मूव्स की वजह से रैसलर्स गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। कुछ मूव्स पर प्रमोटर्स विवाद से बचने के लिए भी रोक लगा देते हैं।पिछले कुछ सालों में रैसलिंग फेडरेशन ने कई मूव्स को प्रतिबंधित किया है, आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ मूव्स की ।
# 7 पाइलड्राईवर (क्लासिक) 
पाइलड्राईवर कई विविधताओं का मूव है। उनमें से एक क्लासिक पाइलड्राईवर है, जिसमें एक सुपरस्टार अपने विरोधी को पकड़कर उसे उल्टा कर देता हैं। इसके अलावा हाई स्पाइक पाइलड्राईवर भी एक मूव है जिसे पॉल औनड्राफ ने मशहूर किया था, इसमें जंपिग मोशन शामिल होता है। टेरी फंक ने इसके एक पारूप रनिंग पाइलड्राईवर को मशहूर बनाया था। जेरी लीन कार्डल पाइलड्राईवर का इस्तेमाल करते थे जो की काफी खतरनाक प्रतीत होता था। ट्रेडिशनल पाइलड्राईवर मूव भी अब हमें देखने को नहीं मिलता।
मूव को बैन करने का कारण : इस मूव की वजह से कई रैसलर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन थे।
किसने बैन किया इस मूव को : WWE ने इस मूव के सभी प्रारूपों को बैन कर दिया। लेकिन इसके बाद इस मूव को अंडरटेकर और केन ने इसका इस्तेमाल जारी रखा।
1 / 7
NEXT