7 रैसलिंग मूव्स जिन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है

# 6 द बर्निंग हैमर

एक ऐसा मूव जिसका प्रयोग जापान के ‘स्ट्रांग स्टाइल’ ऐड्हीरन्टस ही कर सकते हैं। बर्निंग हैमर एक ऐसा मूव है जिसमें विरोधी अपने मुंह के बल नीचे गिरते हैं। इस खतरनाक मूव की खोज कैंटा कोबाशी ने किया था और इसका प्रयोग उन्होंने अपने करियर में सात बार किया। मूव को बैन करने का कारण : द बर्निंग हैम्मर एक ऐसा मूव है जिसके इस्तेमाल से दिग्गज रैसललर्स भी कतराते हैं। हालांकि इसको WWE ने इसे सीधे सीधे बैन नहीं किया चूंकि कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था तो इसका इस्तेमाल भी नहीं किया जाता था। किसने बैन किया इस मूव को : WWE एक ऐसा फेडरेशन है जिसने असल में इस मूव को बैन किया है। हालांकि इस मूव को खतनाक होने की वजह से प्रतिबंधित नहीं किया गया है।