7 रैसलिंग मूव्स जिन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है

#5 हैंगमैन चोकहोल्ड

एक ऐसा मूव जिसका इस्तेमाल मूल रूप से बड़े लोग ही कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल प्रो रैसलिंग के शुरुआती दिनों में ज्यादा किया जाता था। यह एक एस मूव है, जिसमें विरोधी का गला पकड़कर उसे हवा में उठा दिया जाता है। मूव को बैन करने का कारण : हालांकि यह मूव इतना खतरनाक नहीं है लेकिन क्रिस बैनोट के फांसी लगा के आत्महत्या करने के बाद इसे बैन कर दिया गया। किसने बैन किया इस मूव को : क्रिस बैनोट के फांसी लगाने के बाद WWE ने पूरी तरह से इस पर रोक लगा दिया और ROH व TNA भी इसका इस्तेमाल करने का इजाजत कभी कभी ही देता है।