#2 पैकेज पाइलड्राईवर
पैकेज पाइलड्राईवर भी एक ऐसा खतरनाक मूव है जो इंडीज रैसलिंग और जापान से मेन स्ट्रीम अमेरिकन रैसलिंग में आया है। यह मूव पाइलड्राईवर से काफी मिलता है। केविन ओवंस ने इस मूव को मशहूर बना दिया। मूव को बैन करने का कारण : अन्य सभी पाइलड्राईवर मूव्स की तरह विरोधी के सिर पर चोट लगता है। इस वजह से विरोधी को गंभीर रूप से घायल होने की सम्भावना बनी रहती है। किसने बैन किया इस मूव को : WWE ने केविन ओवंस को इस मूव का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। ROH में अभी भी इस मूव का इस्तेमाल होता है।
Edited by Staff Editor