आइवरी
एवोल्यूशन पीपीवी के लिए एक और हॉल ऑफ फेमर इस लिस्ट में शामिल हैं जिनका नाम आइवरी है। हॉल ऑफ फेमर आइवरी WWE के पहले ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दें कि आइवरी कुछ महीने पहले ही हॉल ऑफ फेम में शामिल हुई हैं।
आइवरी ने साल 1986 में GLOW में टीना फेरारी के नाम से अपने करियर की करियर की शुरूआत की थी। आइवरी इस लिस्ट में शामिल पहली ऐसी फीमेल सुपरस्टार हैं जिन्होंने इस साल हुए पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा नहीं लिया था।
फिलहाल आइवरी एवोल्यूशन पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए बैटल रॉयल में मुकाबला करती नज़र आएंगी। यह काफी शानदार होगा जब 90 के दशक की दिग्गज फिमेल सुपरस्टार्स आज की फिमेल सुपरस्टार्स के साथ रिंग में मुकाबला करेंगी। हमारे ख्याल से यह पल WWE यूनिवर्स के लिए काफी खास होने वाला है।