अलुंड्रा ब्लेज़
WWE हॉल ऑफ फेम अलुंड्रा ब्लेज़ को मेडुसा के नाम से भी जाना जाता है। WWE एवोल्यूशन पीपीवी के लिए अलुंड्रा ब्लेज़ के नाम की भी घोषणा कंपनी ने कर दी है। आपको बता दें कि अलुंड्रा ब्लेज़ आखिरी बार WWE टीवी पर रैसलमेनिया 31 में नज़र आईं थी। हालांकि यहां पर वह एक स्पेशल अपीयरेंस में शामिल हुई थीं।
अलुंड्रा ब्लेज़ हाल ही में WWE टेबल ऑफ थ्री के एपिसोड में नज़र आई थीं जहां पर आइवरी और मोली होली भी उनके साथ मौजूद थी। आइवरी और मोली होली भी WWE एवोल्यूशन पीपीवी का हिस्सा है जिसका जिक्र हम पहले कर चुके हैं।
तो यह थी 7 लैजेंड्स जो WWE एवोल्यूशन पीपीवी में नज़र आएंगी। फैंस के साथ हम भी यही उम्मीद करते हैं कि पहली बार होने जा रहे ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन काफी शानदार हो। इससे ना केवल विमेंस डिवीजन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि नए फिमेल रैसलर्स को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
लेखक: गैरी कैसिडी, अनुवादक: अंकित कुमार