रिकॉर्ड्स बनते ही टूटने के लिए हैं, ये बात WWE में भी बहुत बार सच साबित हो चुकी है। रेसलर्स अपने करियर में रिटायर होने से पहले कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर जाते हैं, जिन्हें तोड़ पाना अन्य सुपरस्टार्स के लिए मुश्किल जरूर होता है लेकिन नामुमकिन नहीं।पिछले कुछ सालों की बात करें तो ब्रॉक लैसनर का 504 दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने और पीट डन का 685 दिनों तक NXT UK चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड का टूटना लगभग असंभव सा प्रतीत होता है।ये भी पढ़ें: WWE के 5 मौके जब बड़ी टीमों के टूटने पर फैंस अपने आंसुओं को रोक नहीं पाएइनके अलावा भी WWE में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिनका टूट पाना लगभग असंभव सा प्रतीत होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे 7 रिकॉर्ड्स को आपके सामने रख रहे हैं जो शायद ही कभी टूट पाएंगे।एक ही WWE चैंपियनशिप को सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्डR-Truth (@RonKillings) is now a... wait for it...FORTY-time @WWE 24/7 Champion.His 45 title reigns are the most in #WWE history for any Superstar. #WWEClash— WWE Stats & Info (@WWEStats) September 28, 2020एक समय था जब रेवन ने WWE हार्डकोर चैंपियनशिप को 27 बात जीता था। ऐसा प्रतीत होने लगा था कि एक ही चैंपियनशिप को सबसे ज्यादा बात जीतने का ये रिकॉर्ड कभी टूट ही नहीं पाएगा।लेकिन 2019 में WWE 24/7 टाइटल का अनावरण हुआ, जिसे कोई भी व्यक्ति जीत सकता है।मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आर ट्रुथ जल्द ही 50 बार 24/7 चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार बनने वाले हैं। एक ही चैंपियनशिप को सबसे ज्यादा बार जीतने के मामले में आर ट्रुथ पहले ही टॉप पर पहुंच चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जिन्हें क्रिस जैरिको अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाएWWE में सबसे कम उम्र का चैंपियन*Instantly regrets decision*#WrestleMania #Nicholas pic.twitter.com/7AEWyYo1Fr— WWE Universe (@WWEUniverse) April 9, 2018रैने डुप्री और टायलर बेट ने 19 साल की उम्र में WWE में अपना पहला टाइटल जीता था। दोनों का नाम WWE के इतिहास के सबसे कम उम्र के चैंपियंस में गिना जाता था।लेकिन रेसलमेनिया 34 में इस तरह के सभी रिकॉर्ड्स को 10 साल के एक बच्चे ने ध्वस्त कर दिया था। क्योंकि रेसलमेनिया 34 में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 10 वर्षीय बच्चे निकोलस के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE से बाहर भी बिजनेस चल रहा है