7 WWE सुपरफैन्स जिन्हें हम पसंद करते हैं

roussey2-1472712470-800

विंस मैकमैहन का WWE को रैसलिंग का एक मनोरंजक इंडस्ट्री बनाने का सपना केवल पूरा ही नहीं हुआ बल्कि काफी आगे निकल चुका है। अब द रॉक, बतिस्ता और जॉन सीना जैसे यहाँ के रैसलर्स मूवी में काम कर रहे हैं। अब WWE की चर्चा आम बातों का विश्व नहीं रही है। अब यहाँ के लोग को ESPN अवार्ड्स, स्पोर्ट्स सेंटर और एकैडमी अवार्ड्स तक पहुँच सकते हैं। इससे मैकमैहन परिवार काफी खुश दिखाई देती है। कंपनी की इतनी बढ़ोतरी के साथ-साथ रैसलर्स भी अंदर के दर्शक को छुपा नहीं पाते। ऐसा लगता है कि WWE हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के सामने किसी एथेलीट या फिर मूवी स्टार को दिखा रही होती है। कई ए लिस्टर्स स्टार्स हैं जिनकी वजह से मिज़ जैसे स्टार्स समय दर समय कुछ अलग दिखाई देते हैं। यहाँ दिए गए 7 रैसलर्स की रगों में रैसलिंग बहती है और वें बिज़नस के प्रति अपना प्यार खुल कर दिखाते हैं। 7: रौंडा रॉउसी रोड्डी पाइपर ने अपने रिंग के नाम "रौड़ी" के इस्तेमाल की इजाजत UFC में दे दी। रॉउसी द रॉक के साथ एक सेगमेंट में दिखी, इसके पहले ये अफवाहें थी की वें स्टेफ़नी मैकमैहन के टैलेंट्स को उनके प्रतिद्वंदी सेगमेंट में लेकर जा रही थी। WWE और UFC में रॉउसी महिला और पुरुष दोनों का किदार निभाती है, जैसा की उसके दर्शकों को जो चाहिए। किसी समय पर वें ऑक्टगन में लौटेंगी और अपने विरोधी को जमकर पीटेंगी। अगर वें WWE में आती है तो ये उनके लिए और कंपनी के लिए काफी फायेदमंद होगा। 6: बिल्ली कॉररिगं corgan-1472712868-800 स्मशिंग पम्पकिन्स के पीछे का ये रॉकस्टार अब इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा हैं। रैसलिंग के बिज़नस ने वें पहली बार नहीं आ रहे हैं। इसके पहले भी वें प्रमोशन का हिस्सा थे और उसके बाद ये बड़ी छलांग लगाई। डिक्सी कार्टर के बाद अब वें TNA के प्रेजिडेंट हैं। इस कदम का अभी तक ज्यादा फायदा नहीं हुआ है क्योंकि अभी भी उन्हें इसपर ढेर सारा काम करना है। पूर्व सिंगर जैसे एरन रेक्स, बॉबी लैश्ले और हार्डिस को काफी फायदा हुआ है। क्या कॉररिगं ऐसा कोई बड़ा असर डाल सकते हैं। 5: सैथ ग्रीन seth-green-1472399970-800 ग्रीन को अक्सर रॉ लाइव में देखा जा सकता है। उन्होंने कई बार मंडे नाईट रॉ की मेजबानी की है और WWE नेटवर्क पर कैंप WWE कार्टून का हिस्सा हैं। वें एक कमाल के कलाकार हैं और मूवीज के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी काम कर चुके हैं। ग्रीन जॉन सीना और ट्रिपल एच के साथ छह आदमी के टैग टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन, कोड़ी रोड्स और टेड डीबीएस जूनियर भी थे। 4: स्नूप डॉग sasha5-snoop-1472712696-800 ये WWE के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल है। रैपिंग को आसान बनानेवाले स्नूप डॉग शाशा बैंक्स से जुड़े हुए हैं। इसी साल स्नूप डॉग को WWE के हॉल ऑफ़ फेम के सेलिब्रिटी विंग में शामिल किया गया। WWE के अनुसार उन्होंने ऑरलैंडो के रैसलमेनिया XXIV में अनोखा काम किया। वें वहां पर मास्टर्स ऑफ़ सेरेमनी थे। वहां पर लबरजिल्ल मैच था डिवास मारिया/एशले और मेलिना और बेथ फ़ीनिक्स के बीच। 3: द रॉक the-rock-600x400-1472399879-800 रॉक के पास WWE में वापसी करने के कई कारण है, लेकिन फिलहाल वें अभी हॉलीवुड के सबसे ज्यादा पैसे कमानेवाले स्टार हैं। द रॉक WWE के सबसे बड़े स्टार हैं और मूवी से लोकप्रिय होने के पहले वें यहाँ पर लोकप्रिय हुए। जब भी लॉस एंजिल्स या मियामी में बड़ा रॉ या स्मैकडाउन का बड़ा PPV होता है तब रॉक के वहाँ मौजूद होने की संभवना बढ़ जाती है। वें वहां और इतने लोकप्रिय हैं कि रैसलमेनिया 33 में उनके और विन डीजल के मुकाबले की चर्चा हो रही है। यस, वी कैन स्मेल, द रॉक इस कुकिंग। 2: जॉन स्टीवर्ट cdn.sescoops.comwp-contentuploads201508jon-stewart-wwe-600x400-66e8a95801cf5153b3d68f26095c73296bcf2b92-1472399842-800 हालांकि मुझे स्टीवर्ट पसंद नहीं है, क्योंकि उन्होंने लगातार दो समरस्लैम ख़राब किये हैं। लेकिन वें एक बड़े रैसलिंग प्रसंशक हैं। ये शायद आखरी बार है जब वें टीवी पर दिखाई देंगे। पिछले साल जब स्टीवर्ट ने जॉन सीना पर चेयर से हमला कर के उन्हें US चैंपियनशिप जीतने से रोका था, तब वें सबके दुश्मन नंबर एक बन गए थे। न्यू डे और द क्लब के साथ वें जुड़ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वें दर्शकों के दुश्मन नंबर एक बने हुए हैं। 1: डेनिस रोडमैन dennisrodmancoachknicks-1472399801-800 कमाल के और विवादास्पद सेलिब्रिटी रोडमैन इसके पहले रैसलिंग रिंग में उतर चुके हैं और वहां पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर कोई मनोरंजक है जो रैसलिंग बिज़नस को आगे बढ़ा सके वें हैं डेट्रायट पिस्टन, शिकागो बुल्स और सैन एंटोनियो स्पर्स स्टार। रोडमैन का किरदार और अनोखा स्टाइल परफेक्ट है और बिज़नस के नेचर के हिसाब से भरोसेमंद नहीं है। वे WCW के परफ़ॉर्मर रह चुके हैं और टैग टीम मैच में हल्क हॉगन बनाम कार्ल मलोने और जय लीनो के साथ लड़ चुके हैं। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications