#6. एडम रोज
WWE ने 2010 की शुरुआत में एडम रोज को साइन किया। WWE में आने से पहले एडम ने कई सालों तक इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया। WWE में एडम रोज ने शानदार प्रदर्शन करके खुद को बेहतर रेसलर साबित करने का प्रयास किया। हालांकि उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। उनके कई साथी रेसलर काफी सफल हुए लेकिन एडम रोज को मेन रोस्टर में मौका नहीं मिला।
WWE रिलीज के बाद रोज ने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव किए
WWE में कुछ समय तक काम करने के बाद साल 2016 में वह कंपनी से रिलीज हुए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एडम रोज ने अपनी फिटनेस और कंपनी से रिलीज के कारणों का खुलासा किया।
WWE में आने से पहले मेरा वजन 236 lbs था। जब मैंने FCW में काम करना शुरू किया तब मेरा वजन 225 lbs था। वर्तमान में मेरा वजन 258 lbs हैं, जो लगातार बढ़ रहा है। मैं नियमित रूप से वेट ट्रेनिंग करता हूं, और फिट रहने की कोशिश करता हूं।
अपनी WWE रिलीज़ के बाद से रोज ने इंडिपेंडेंट सर्किट में कुछ मैचों में भाग लिया है, और उन्हें लगता है कि उनके रेसलिंग करियर में अभी भी कुछ साल बाकी है।
Edited by मयंक मेहता