#3. ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर 2007 में WWE में शामिल हुए। वह विंस मैकमैहन के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE में अपने करियर की शुरुआत के दौरान ड्रू मैकइंटायर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
WWE ने उन्हें 2014 में रिलीज करने का फैसला लिया था। उसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट और कई अन्य रेसलिंग प्रमोशन के लिए काम करना शुरू किया। उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया और खुद को एक नए रूप में ढ़ाल दिया।
ड्रू मैकइंटायर WWE के पोस्टरबॉय बन गए हैं
अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम करने के बाद साल 2017 में एक बार फिर उनकी WWE में वापसी हुई। उन्होंने NXT में अपने तरीके से काम करना शुरू कर दिया, और बाद में वह NXT चैंपियन बनने में कामयाब हुए।
ड्रू मैकइंटायर के लिए कंपनी में पिछले दो-तीन साल काफी शानदार रहे हैं। अपनी मेहनत और फिटनेस के दम पर ड्रू मैकइंटायर ने खुद को कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में स्थापित किया।
#2. ऐज
ऐज के WWE करियर का 2011 में दुखद अंत हुआ क्योंकि उन्हें रिंग से रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा। 2011 में उनकी स्थिति के बाद से यह लग रहा था कि रेसलिंग में वापसी करना उनके लिए अब नामुमकिन सा होगा।
ऐज ने रेसलिंग से दूर होने के बाद एक्टिंग करना शुरू किया साथ ही उन्होंने रेसलिंग की ट्रेनिंग को भी नहीं छोड़ा।
ऐज ने अपनी वापसी के बाद से WWE में जबरदस्त काम किया
2020 में ऐज ने Royal Rumble में सभी को चौंकाते हुए WWE में धमाकेदार वापसी की। वह इस मैच में अंतिम 3 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।
ऐज ने WWE से दूर रहने के दौरान अपनी फिटनेस पर बहुत अधिक काम किया। यही वजह रही कि वह दोबारा रेसलिंग में वापसी कर पाए। अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि भविष्य में WWE के पास ऐज के लिए क्या प्लान है।