7 WWE Superstars जिनका भारतीय रेसलर Veer Mahaan वापसी के बाद पीट-पीटकर बुरा हाल कर चुके हैं 

WWE Raw में वीर महान लगातार अपने प्रतिद्वंदी का बुरा हाल कर रहे हैं
WWE Raw में वीर महान लगातार अपने प्रतिद्वंदी का बुरा हाल कर रहे हैं

WWE में पिछले कुछ सालों में ऐसे बहुत कम मौके देखने को मिले हैं जब भारतीय सुपरस्टार का दबदबा देखने को मिले। ऐसा ही कुछ इस समय रॉ (Raw) में रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद देखने को मिल रहा है। वीर महान (Veer Mahaan) को पिछले कई महीनों से WWE ने हाइप किया और वापसी के बाद जो काम उन्होंने किया उससे शायद ही कोई निराश होगा।

Ad

वीर महान की जबरदस्त विनिंग स्ट्रीक चल रही है और इस बीच जो भी उनके सामने आ रहा उसकी हालत खराब हो रही है। उन्होंने इस बीच दो प्रमुख सुपरस्टार्स को शिकस्त दी, तो साथ ही कई लोकल रेसलर्स को भी पटखनी दी है। सबसे खास बात यह है कि वीर महान ने सिर्फ इन सुपरस्टार्स को हराया नहीं बल्कि अपने प्रतिद्वंदी को बुरी पीटते हुए उनकी हालत खराब की।

आपको बता दें कि वीर महान सिर्फ WWE Raw में नहीं बल्कि हर हफ्ते होने वाले लाइव इवेंट्स में भी जबरदस्त काम कर रहे हैं। लाइव इवेंट में ज्यादातर मौकों पर हील सुपरस्टार को हारने के लिए बुक किया जाता है, लेकिन वीर महान के साथ ऐसा नहीं है। वो आर ट्रुथ, ड्रू गुलक और रॉबर्ट रूड जैसे सुपरस्टार्स को शिकस्त दे चुके हैं।

इस आर्टिकल में हम उन WWE सुपरस्टार्स की बात करने वाले हैं जिनकी वीर महान ने Raw में वापसी के बाद बुरी तरह पीट-पीटकर उनकी हालत खराब कर दी। आइए नजर डालते हैं उन 7 सुपरस्टार्स पर:

#) WWE के पूर्व टैग टीम चैंपियंस डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो

Ad

वीर महान ने WrestleMania 38 के बाद Raw में वापसी करते हुए सबसे पहले मिस्टीरियो फैमिली को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने सबसे पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक किया और इसके बाद रे मिस्टीरियो के ऊपर उन्होंने क्लोजलाइन लगाई। वीर महान ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को कैमल क्लच सबमिशन मूव में जकड़ लिया।

इस अटैक से मिस्टीरियो फैमिली के दोनों मेंबर्स की हालत काफी ज्यादा खराब हुई। इसके अगले हफ्ते ही वीर महान का मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ हुआ और दो मिनट के अंदर वीर महान ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को धराशाई कर दिया। वीर महान ने मैच के बाद भी डॉमिनिक पर अटैक जारी रखा और इसी वजह से महान को स्ट्रेचर पर वापस ले जाना पड़ा।

#) WWE में वीर महान ने जैफ ब्रुक्स, सैम समोथर्स, बर्ट हैंसन और फ्रैंक लोमैन को भी बनाया अपना शिकार

Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराने के बाद वीर महान ने एक के बाद एक कई लोकल रेसलर्स को अपना शिकार बनाया। उन्होंने सबसे पहले जैफ ब्रुक्स, सैम समोथर्स, बर्ट हैंसन और फ्रैंक लोमैन का सामना किया। इसमें से कोई भी सुपरस्टार वीर महान के आगे टिक नहीं पाया और इन सभी रेसलर्स की वीर महान ने बहुत ही हालत की। सबसे खास बात यह सभी मुकाबले भी दो मिनट के अंदर ही खत्म हो गए और सभी मुकाबलों को वीर महान ने सबमिशन के जरिए ही जीता। वीर महान जब कैमल क्लच (सर्विकल क्लच) में जकड़ते हैं, तो उनके विपक्षी के पास सिर्फ टैपआउट करने का ही विकल्प बचता है। इन सभी सुपरस्टार्स को बैकस्टेज जाने के लिए मदद की जरूरत पड़ी।

#) WWE Raw में वीर महान ने मुस्तफा अली को भी दी शिकस्त

Ad

वीर महान का वापसी के बाद सबसे लंबा मुकाबला पिछले हफ्ते ही हुआ। मुस्तफा अली ने वीर महान को टक्कर दी, लेकिन इस बीच वीर को द मिज की भी मदद मिली जोकि इस मुकाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में थे। वीर महान ने इस मुकाबले को भी सबमिशन के जरिए ही जीता और अली भी खुद को वीर से नहीं बचा पाए। मैच के बाद भी वीर महान ने अली के ऊपर अटैक जारी रखा और उन्हें फिर सर्विकल क्लच में जकड़ लिया। मिस्टीरियो फैमिली ने जरूर आकर उनका बचाव किया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications