5- पूर्व WWE सुपरस्टार नाथन जोन्स
नाथन जोन्स ने साल 2002 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उन्होंने तुरंत ही बिग शो & ए ट्रेन के खिलाफ फ्यूड में द अंडरटेकर का साथी बना दिया गया। आपको बता दें, नाथन WrestleMania 19 में डैडमैन के टैग टीम पार्टनर होने वाले थे लेकिन उन्हें इस मैच से हटा दिया गया।
विंस मैकमैहन का मानना था कि नाथन यह मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, WrestleMania में हुए मैच में नाथन, डैडमैन की मदद करने जरूर आए थे। इसके बाद नाथन ने जल्द ही WWE छोड़ दी और वर्तमान समय में वह एक सफल एक्टर हैं।
4- किंग मेबल
विंस मैकमैहन मेबल को WWE का अगला हील सुपरस्टार बनाना चाहते थे और यही वजह है कि डेब्यू के कुछ समय बाद ही मेबल 1995 किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद SummerSlam में उन्हें डीजल के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला, हालांकि, फैंस मेबल को टॉप स्टार के रूप में स्वीकारना नहीं चाहते थे।
इसके बाद मेबल, द अंडरटेकर के साथ फ्यूड करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस फ्यूड से भी मेबल को कोई फायदा नहीं हुआ और इस दौरान डैडमैन को चोटिल करने की वजह से विंस उन्हें फायर करना चाहते थे लेकिन डैडमैन ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद साल 1996 में मेबल को रिलीज कर दिया गया और उन्होंने विसेरा के रूप में वापसी की।