कभी कभी रैसलिंग देखते हुए हम उसके साथ इतना जुड़ जाते हैं कि हमें लगने लगता है कि इसके कुछ निश्चित हिस्से शायद स्क्रिप्टेड नहीं है।भले ही हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि प्रोफेशनल रैसलिंग केवल मनोरंजन के लिए ही है, फिर भी कभी कभी परफॉर्मर्स अपने काम को इतने अच्छे से करते हैं कि हमें इसमें वास्तविकता का एहसास होने लगता है। इसे आमतौर पर कुश्ती में अविश्वास के सस्पेंशन के तौर पर जाना जाता है। दर्शकों को अपने काम से ये सभी इस तरह जोड़ देते है कि वो इन्हें हीरोज मान लेते है। हीरो की बात करें तो, कभी-कभी ऐसे उदाहरण मिल जाते हैं जहां WWE सुपरस्टार रिंग के बाहर खुद को एक ऐसी स्थिति में पाते हैं, जहां उनकी सहायता की न केवल सराहना की जाती है बल्कि यह उस समय बेहद जरूरी भी होती है। कभी कभी उन्हें बहुत बड़े यहां तक कि जीवन मरण तक के खतरों का सामना करना पड़ता है। यह वह समय होता है जब हमारे ये काल्पनिक नायक, रियल लाइफ के हीरो बन जाते हैं। यहां हम ऐसे ही 7 WWE सुपरस्टार्स की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने दूसरों को ऐसे ही खतरो से निकालने के लिए अपनी मदद दी।
# 7 शॉन डाइवरी
पूर्व WWE सुपरस्टार डाइवरी ने हमेशा ही विवादस्पद कैरेक्टर को निभाया है। इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा नफरत किये जाने वालों में से एक कैरैक्टर के रूप में ही डाइवरी का हमेशा प्रयोग किया गया। हालांकि 2012 के अंत तक वो एक हीरो बन गए। डाइवरी एक लाइट रेल ट्रेन पर यात्रा कर रहे थे जो मिनियापोलिस - सेंट की ओर जा रही थी। पॉल स्टेशन पर एक अन्य यात्री चिल्ला चिल्ला कर धमकी दे रहा था कि वो यहां पर सभी लोगों को मारने जा रहा है। जैसे जैसे स्थिति बिगड़ती गयी, कई यात्री घबराने लगे और किसी ने इमरजेंसी स्विच को दबा दिया, जिसने अधिकारियों तक कुछ गलत घटने की जानकारी पहुंचा दी। ठीक इसी समय उन्होंने उस संदिग्ध को दबोच लिया और उसे तब तक पकड़े रखा जब तक कि ट्रेन अपने अगले स्टॉप पर पहुंच नहीं गयी। # 6 बैम बम बिगलो जुलाई 2000 में, बैम बम बिगलो अपने फ्लोरिडा वाले घर के बाहर टहल रहे थे कि तभी उन्होंने देखा कि उनके पड़ौसी के घर में आग लग गयी है। बिगलो जानते थे कि उस घर में 3 छोटे छोटे बच्चे भी रहते हैं इसलिए यह महसूस करने के बाद कि फायर डिपार्टमेंट बच्चों को बचाने के लिए सही समय पर नहीं पहुंच पायेगा, उन्होंने इस मामले को अपने स्तर से हल करने का फैसला किया और आग को चीरते हुए घर के अंदर घुस गए। बिगलो आग की लपटों के बीच दौड़ गए और सभी तीन बच्चों को उस बड़े खतरे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना के परिणाम स्वरुप, बैम बम बिगलो का शरीर 40 प्रतिशत तक जल गया था। उन्हें इससे ठीक होने के लिए लगभग 2 महीने अस्पताल में बिताने पड़े लेकिन बिगलो के एक हीरो वाले प्रयास की वजह से उन सभी तीन बच्चों को केवल हल्की चोटें ही आयीं। दुर्भाग्य से, 19 जनवरी 2007 को बिगलो का देहांत हो गया। # 5 पैरी सैटर्न अप्रैल 2004 में, पैरी सैटर्न जिस समय अपनी गर्लफ्रेंड को अपने एटलांटा स्थित घर के पास काम के लिए कार से छोड़ने जा रहे थे, उसी समय उन्हें रस्ते में एक औरत दिखी जिसका दो आदमी मिलकर बलात्कार कर रहे थे। पैरी ने तुरंत अपनी कार रोकी और अपराधियों से भिड़ने उतर गए। कितने लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं होगा कि सैटर्न वास्तव में रियल लाइफ बदमाश हैं। प्रोफेशनल रैसलर बनने से पहले पैरी सेना में थे और इन दोनों हमलावरों को दबाने के लिए उन्होंने अपनी सेना की ट्रेनिंग का ही प्रयोग किया। घबराहट में हमलावरों ने सैटर्न को एक नहीं बल्कि दो बार गोली मार दी। उन्हें एक गोली गर्दन पर लगी जबकि दूसरी गोली उनके दाएं कंधे पर। पैरी ने बाद में बताया कि वास्तव में उन्हें तब यह एहसास ही नहीं हुआ था कि उनके कंधे में गोली लगी है, उन्हें तो ऐसा लगा जैसे किसी ने उन्हें मुक्का मारा हो। इस घटना ने पैरी के लिए बहुत सी परेशानियां खड़ी कर दी। वो बुरी तरह एम्फ़ैटेमिन के आदी हो गए और फिर अंत में बेघर होकर सड़कों पर सोने को मजबूर हो गए। # 4 चक पलम्बो जनवरी 2016 में, चक पलम्बो कैलिफोर्निया के एल काजोन में अपने घर के पास एक ग्रामीण सड़क से गुजर रहे थे। उनका सामना एक दूसरी कार से हुआ जो पलटी हुई थी। वे अपनी कार से यह देखने कि कहीं किसी को मदद की जरूरत तो नहीं है, उतरे। जैसे ही वो कार के नजदीक पहुंचे, उन्होंने देखा कि ड्राइवर होश खो रहा था। उन्होंने इस पर भी ध्यान दिया कि उसका शरीर स्टीयरिंग व्हील से फंसा हुआ था जबकि एक हाथ जिस और कार पलटी थी उस और नीचे दबा हुआ था। चक ने स्थिति का आंकलन किया और फिर उस महिला को कार से बाहर निकालने के काम में लग गए। वे वास्तव में इतने सक्षम थे कि कार को इतना ऊपर उठाकर संभाल लें कि अपने दूसरे हाथ से उस महिला ड्राइवर को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लें। # 3 शाद गेस्पर्ड WWE छोड़ने के बाद भी, शाद गेस्पर्ड और जेटीजी, जिन्हें पहले क्राइम टाइम के रूप में जाना जाता था, एक साथ जुड़े हुए थे और काफी व्यस्त इंडी बुकिंग शेड्यूल रखते थे। फ्लोरिडा में एक रात, शाद और जेटीजी, एक स्टोर में गए जहां शाद ड्रिंक लेने के लिए अंदर चले गए। वहां नशे में धुत्त एक आदमी उनसे मिला और उनसे अपने लिए एक बियर खरीदने को कहा। शाद ने उन्हें यह कहकर जवाब दिया कि इसे मांगने का इससे बेहतर तरीका भी होता है। इस बात पर उस आदमी ने बन्दूक निकालकर शाद पर तान दी। शाद ने तुरंत उस आदमी को धक्का दिया और उससे बन्दूक छीन ली। जब तक पुलिस वहां नहीं पहुंची तब तक उन्होंने उस आदमी को पकडे रखा। इस घटना के बाद शाद ने बताया कि उन्होंने लुटेरे से गन यह देखने के लिए छीनी कि क्या यह वास्तव में एक बीबी गन यानी कि एयर गन थी। # 2 क्रिस मास्टर्स क्रिस को पुलिस ने बताया कि एक धोखेबाज पड़ौसी ने उनकी माँ को उन्हीं के घर में बंधक बनाकर रख लिया है। पागल पड़ौसी ने पुलिस पर चिल्लाते हुए कहा कि वह घर को आग लगाने जा रहा है। क्रिस अपनी माँ के घर भागते हुए पहुंचे लेकिन तब तक घर में आग लग चुकी थी। हालांकि या आग की लपटें भी क्रिस को अपनी माँ को सुरक्षित बाहर निकालने से नहीं रोक पायीं। उन्होंने 10 फुट के उस पीपल के पेड़ को जमीन से उखाड़ लिया जिसने घर की एक खिड़की को ढक कर रखा था, इसने क्रिस के साथ ही पुलिस अधिकारियों को उस खिड़की के माध्यम से घर में घुसने का रास्ता बना दिया। अपनी माँ को इस मुश्किल परिस्थिति से निकालने के बाद मास्टर्स ने कहा - "हमने अपनी माँ की जान बचा ली। उस पागल आदमी ने खुद को मेरी माँ के अपार्टमेंट में बंद कर लिया था और फिर इस जगह पर आग लगा दी। मैं बहुत आभारी हूं कि वह जीवित हैं।" उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उस पर किडनेपिंग, आगजनी के साथ कई दूसरे आरोप लगाए गए। # 1 - ब्रे वायट एक बार ब्रे वायट मंडे नाईट रॉ के लिए अपने दोस्त जेटीजी के साथ एक शहर से दूसरे शहर की ओर जा रहे थे। जब वो हाईवे से गुजर रहे थे तभी उन्हें पीछे से बेतहाशा दौड़ती हुई एक कार ने टक्कर मार दी। यह महसूस करने के बाद कि वे सुरक्षित हैं, उन्होंने उस अपराधी का पीछा करने और उसे सबक सीखाने का फैसला किया। जैसे ही ब्रे उस गाड़ी के नजदीक पहुंचे, उस गाड़ी के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और फिर गाड़ी पलटती हुई हाइवे पर दूर जाकर रुकी। ब्रे और जेटीजी जैसे ही उस बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी के तक पहुंचे उन्होंने रोने और चिल्लाने की आवाज़ें सुनी। उन्होंने देखा कि उसमें एक बेवकूफ टीनएज लड़की हैं, जो खुद गाड़ी चला रही थी। जब जेटीजी 911 पर कॉल कर रहे थे, ब्रे गाड़ी से एक यंग लड़की को बाहर खींच रहे थे जो बुरी तरह से घायल हो चुकी थी। पुलिस को कॉल करने के बाद जेटीजी भी ब्रे की मदद करने लगे। जैसे ही उन्होंने उस बच्ची को बाहर निकाला, उसने तुरंत कहा - "हे भगवान, मेरे पापा मुझे मार डालेंगे"। आख़िरकार ब्रे को एक एम्बुलेंस आती हुई दिखाई दी, उसमें उस लड़की को डालने के बाद ब्रे और जेटीजी वापस अपनी कार की ओर चल दिए। ब्रे ने इस घटना के बारे में जेटीजी से किसी को नहीं बताने को कहा।