कभी कभी रैसलिंग देखते हुए हम उसके साथ इतना जुड़ जाते हैं कि हमें लगने लगता है कि इसके कुछ निश्चित हिस्से शायद स्क्रिप्टेड नहीं है।भले ही हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि प्रोफेशनल रैसलिंग केवल मनोरंजन के लिए ही है, फिर भी कभी कभी परफॉर्मर्स अपने काम को इतने अच्छे से करते हैं कि हमें इसमें वास्तविकता का एहसास होने लगता है। इसे आमतौर पर कुश्ती में अविश्वास के सस्पेंशन के तौर पर जाना जाता है। दर्शकों को अपने काम से ये सभी इस तरह जोड़ देते है कि वो इन्हें हीरोज मान लेते है। हीरो की बात करें तो, कभी-कभी ऐसे उदाहरण मिल जाते हैं जहां WWE सुपरस्टार रिंग के बाहर खुद को एक ऐसी स्थिति में पाते हैं, जहां उनकी सहायता की न केवल सराहना की जाती है बल्कि यह उस समय बेहद जरूरी भी होती है। कभी कभी उन्हें बहुत बड़े यहां तक कि जीवन मरण तक के खतरों का सामना करना पड़ता है। यह वह समय होता है जब हमारे ये काल्पनिक नायक, रियल लाइफ के हीरो बन जाते हैं। यहां हम ऐसे ही 7 WWE सुपरस्टार्स की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने दूसरों को ऐसे ही खतरो से निकालने के लिए अपनी मदद दी।