7 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ के भी हीरो हैं

daivari-1490472597-800
# 6 बैम बम बिगलो
bam_bam_bigelow_bio-1490282117-800

जुलाई 2000 में, बैम बम बिगलो अपने फ्लोरिडा वाले घर के बाहर टहल रहे थे कि तभी उन्होंने देखा कि उनके पड़ौसी के घर में आग लग गयी है। बिगलो जानते थे कि उस घर में 3 छोटे छोटे बच्चे भी रहते हैं इसलिए यह महसूस करने के बाद कि फायर डिपार्टमेंट बच्चों को बचाने के लिए सही समय पर नहीं पहुंच पायेगा, उन्होंने इस मामले को अपने स्तर से हल करने का फैसला किया और आग को चीरते हुए घर के अंदर घुस गए। बिगलो आग की लपटों के बीच दौड़ गए और सभी तीन बच्चों को उस बड़े खतरे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना के परिणाम स्वरुप, बैम बम बिगलो का शरीर 40 प्रतिशत तक जल गया था। उन्हें इससे ठीक होने के लिए लगभग 2 महीने अस्पताल में बिताने पड़े लेकिन बिगलो के एक हीरो वाले प्रयास की वजह से उन सभी तीन बच्चों को केवल हल्की चोटें ही आयीं। दुर्भाग्य से, 19 जनवरी 2007 को बिगलो का देहांत हो गया।

App download animated image Get the free App now