अप्रैल 2004 में, पैरी सैटर्न जिस समय अपनी गर्लफ्रेंड को अपने एटलांटा स्थित घर के पास काम के लिए कार से छोड़ने जा रहे थे, उसी समय उन्हें रस्ते में एक औरत दिखी जिसका दो आदमी मिलकर बलात्कार कर रहे थे। पैरी ने तुरंत अपनी कार रोकी और अपराधियों से भिड़ने उतर गए। कितने लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं होगा कि सैटर्न वास्तव में रियल लाइफ बदमाश हैं। प्रोफेशनल रैसलर बनने से पहले पैरी सेना में थे और इन दोनों हमलावरों को दबाने के लिए उन्होंने अपनी सेना की ट्रेनिंग का ही प्रयोग किया। घबराहट में हमलावरों ने सैटर्न को एक नहीं बल्कि दो बार गोली मार दी। उन्हें एक गोली गर्दन पर लगी जबकि दूसरी गोली उनके दाएं कंधे पर। पैरी ने बाद में बताया कि वास्तव में उन्हें तब यह एहसास ही नहीं हुआ था कि उनके कंधे में गोली लगी है, उन्हें तो ऐसा लगा जैसे किसी ने उन्हें मुक्का मारा हो। इस घटना ने पैरी के लिए बहुत सी परेशानियां खड़ी कर दी। वो बुरी तरह एम्फ़ैटेमिन के आदी हो गए और फिर अंत में बेघर होकर सड़कों पर सोने को मजबूर हो गए।