जनवरी 2016 में, चक पलम्बो कैलिफोर्निया के एल काजोन में अपने घर के पास एक ग्रामीण सड़क से गुजर रहे थे। उनका सामना एक दूसरी कार से हुआ जो पलटी हुई थी। वे अपनी कार से यह देखने कि कहीं किसी को मदद की जरूरत तो नहीं है, उतरे। जैसे ही वो कार के नजदीक पहुंचे, उन्होंने देखा कि ड्राइवर होश खो रहा था। उन्होंने इस पर भी ध्यान दिया कि उसका शरीर स्टीयरिंग व्हील से फंसा हुआ था जबकि एक हाथ जिस और कार पलटी थी उस और नीचे दबा हुआ था। चक ने स्थिति का आंकलन किया और फिर उस महिला को कार से बाहर निकालने के काम में लग गए। वे वास्तव में इतने सक्षम थे कि कार को इतना ऊपर उठाकर संभाल लें कि अपने दूसरे हाथ से उस महिला ड्राइवर को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लें।
Edited by Staff Editor