क्रिस को पुलिस ने बताया कि एक धोखेबाज पड़ौसी ने उनकी माँ को उन्हीं के घर में बंधक बनाकर रख लिया है। पागल पड़ौसी ने पुलिस पर चिल्लाते हुए कहा कि वह घर को आग लगाने जा रहा है। क्रिस अपनी माँ के घर भागते हुए पहुंचे लेकिन तब तक घर में आग लग चुकी थी। हालांकि या आग की लपटें भी क्रिस को अपनी माँ को सुरक्षित बाहर निकालने से नहीं रोक पायीं। उन्होंने 10 फुट के उस पीपल के पेड़ को जमीन से उखाड़ लिया जिसने घर की एक खिड़की को ढक कर रखा था, इसने क्रिस के साथ ही पुलिस अधिकारियों को उस खिड़की के माध्यम से घर में घुसने का रास्ता बना दिया। अपनी माँ को इस मुश्किल परिस्थिति से निकालने के बाद मास्टर्स ने कहा - "हमने अपनी माँ की जान बचा ली। उस पागल आदमी ने खुद को मेरी माँ के अपार्टमेंट में बंद कर लिया था और फिर इस जगह पर आग लगा दी। मैं बहुत आभारी हूं कि वह जीवित हैं।" उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उस पर किडनेपिंग, आगजनी के साथ कई दूसरे आरोप लगाए गए।