7 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ के भी हीरो हैं

daivari-1490472597-800
# 1 - ब्रे वायट
Ad
bray-wyatt_courtesy-wwe_0-1490283089-800

एक बार ब्रे वायट मंडे नाईट रॉ के लिए अपने दोस्त जेटीजी के साथ एक शहर से दूसरे शहर की ओर जा रहे थे। जब वो हाईवे से गुजर रहे थे तभी उन्हें पीछे से बेतहाशा दौड़ती हुई एक कार ने टक्कर मार दी। यह महसूस करने के बाद कि वे सुरक्षित हैं, उन्होंने उस अपराधी का पीछा करने और उसे सबक सीखाने का फैसला किया। जैसे ही ब्रे उस गाड़ी के नजदीक पहुंचे, उस गाड़ी के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और फिर गाड़ी पलटती हुई हाइवे पर दूर जाकर रुकी। ब्रे और जेटीजी जैसे ही उस बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी के तक पहुंचे उन्होंने रोने और चिल्लाने की आवाज़ें सुनी। उन्होंने देखा कि उसमें एक बेवकूफ टीनएज लड़की हैं, जो खुद गाड़ी चला रही थी। जब जेटीजी 911 पर कॉल कर रहे थे, ब्रे गाड़ी से एक यंग लड़की को बाहर खींच रहे थे जो बुरी तरह से घायल हो चुकी थी। पुलिस को कॉल करने के बाद जेटीजी भी ब्रे की मदद करने लगे। जैसे ही उन्होंने उस बच्ची को बाहर निकाला, उसने तुरंत कहा - "हे भगवान, मेरे पापा मुझे मार डालेंगे"। आख़िरकार ब्रे को एक एम्बुलेंस आती हुई दिखाई दी, उसमें उस लड़की को डालने के बाद ब्रे और जेटीजी वापस अपनी कार की ओर चल दिए। ब्रे ने इस घटना के बारे में जेटीजी से किसी को नहीं बताने को कहा।

लेखक - जे कारपेंटर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Ad

Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications