#6 जिंदर महल
जिंदर के लिए 2017 एक सपने सरीखा ही रहा है क्योंकि एक समय तक जॉबर समझे जाने वाले जिंदर ने एकाएक WWE चैंपियनशिप जीतकर सबको चौंका दिया था। उनके विरोधी अब भी उनपर सवाल करते रहेंगे। अब अगर उन्हें इस साल मिली सफलता को भुनाना है तो उन्हें अपने नए साल को एक अद्भुत रूप में शुरू करना होगा, और रॉयल रंबल मैच जीतने से अच्छा भला क्या होगा?
Edited by Staff Editor