#5 बॉबी रूड
अगर पिछले कुछ वक्त में सबसे अच्छी एंट्री की बात करें तो बॉबी रूड का नाम सहज ही आ जाता है। उनके पास एक विशाल अनुभव है। भले ही WWE में उनकी शुरुआत वैसी ना हो जैसी उनके फैंस ने सोची होगी तब भी उन्होंने ये साबित किया है कि उनमें अब भी काफी दमखम है। इस मैच में वो भले ही सबकी पसन्द ना हों, पर ये तो तय है कि उनका विशाल अनुभव उन्हें किसी ऐसे रास्ते को तलाशने में मददगार साबित हो सकता है जिससे वो ये मैच जीत जाएं।
Edited by Staff Editor