#4 टायलर ब्रीज़
अगर आपने इनका NXT में प्रदर्शन देखा है तो आप जानते होंगे कि ये एक ज़बरदस्त रैसलर हैं, जिनके अनओर्थोडॉक्स स्टाइल की वजह से वो काफी लोकप्रिय थे, और फिर उन्हें मेन रॉस्टर पर बुला लिया गया। यहां आते ही उन्हें कुछ समय बाद एक अलग ही रास्ते पर कर दिया गया जहां वो अब फैशन पुलिस का भाग बनकर एसेंशन के पीछे भागते हैं। कुछ ऐसा ही हाल फान्डांगो का भी है। अगर इन्हें सही मौका दिया जाए, और अगर वो रॉयल रंबल मैच जीतना हो, तो वो ना सिर्फ इनके लिए अच्छा होगा, बल्कि कम्पनी भी इस शॉक से कई चीजों को बेहतर कर सकती है।
Edited by Staff Editor