#3 टाय डिलिंजर
NXT से बुलाए गए ज़्यादातर लोगों के पास फैंस का उस कदर सपोर्ट नहीं होता जैसा डिलिंजर को प्राप्त है। अगर WWE इन्हें पुश देने की तैयारी में है तो ये सही समय है क्योंकि इन्हें फैंस का पूरा समर्थन है। इस मैच में एक जीत इनके करियर को एक जबरदस्त पुश दे देगा और इन्हें सक्सेस की तरफ ले जाएगा।
Edited by Staff Editor