#1 ब्रे वायट
ये एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने काम से सबको प्रभावित किया, और ये एक रैसलिंग परिवार से भी आते हैं। इनकी शुरुआत नेक्सस में हस्की हैरिस के रूप में हुई थी, लेकिन फिर इनका किरदार बदला और अब ये ब्रे वायट हैं। इनके करियर और टाइटल रेन पर तब तकलीफ आई जब इन्हें एकदम बेकार कहानियों में डाला गया, पर मैट हार्डी के मौजूदा गिमिक के कारण ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे। ये फैंस के बीच आज भी लोकप्रिय हैं और इन्हें सिर्फ एक और पुश की ज़रूरत है जो कि इन्हें रंबल मैच से मिल सकती हैं। आज भी इनकी एंट्री पर फैंस द्वारा फायरफलाइस आ जाती हैं। लेखक: जे. कारपेंटर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor