7 WWE सुपरस्टार जो 40 साल की उम्र पार करने से पहले ही मर गए
प्रोफेशनल रैसलिंग बिजनेस किसी भी रूप में आसान नहीं होता। लोग इसे नकली खेल बताकर मजाक उड़ाते हैं मगर इसके अंदर की सच्चाई सिर्फ रैसलिंग फैंस ही जानते हैं। मौत किसी भी वक्त लोगों को अपना शिकार बना सकती है। बहुत सारे लोगों की जान कम आयु में ही चली जाती है।
रैसलिंग बिजनेस में अनेकों रैसलर 40 की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही मर गए। इन रैसलरों की मौत के कारण अलग अलग रहे हैं। रैसलिंग की वजह से रैसलर बहुत तरीके के सप्लीमेंट, ड्रग्स, दवाएं, ध्रूम्रपान, शराब, नशे के आदि हो जाते हैं। पहले से समय रैसलर इन सब चीजों को बेहिसाब तरीकों से लिया करते है, जिस कारण रैसलरो कम उम्र में मौत का शिकार हो जाते थे। अब के समय में रैसलर ज्यादा जागरुक हो गए हैं। जिस कारण हमें रैसलरों की ड्रग के ज्यादा सेवन या अप्राकृतिक तरीकों से मौत कम सुनने को मिलती है।
एक नजर उन रैसलरों पर जिन्होंने 40 साल की उम्र से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
#क्रैश होली
क्रैश होली ने WWE में आते के साथ ही खुद का नाम बना लिया। हार्डकोर होली के साथ मिलकर वह हार्डकोर डिविजन के अच्छे नाम बन गए। WWE में किए गए काम की वजह से वह 22 बार हार्डकोर चैंपियन बने, जी हां 22 बार हार्डकोर चैंपियन।
2003 में दुनिया के सामने एक दुखद खबर सामने आई। अपने दोस्त के घर पर ड्रग का ओवरडोज लेने की वजह से क्रैश होली की मौत हो गई। बाद में क्रैश होली की मौत को सुसाइड बताया गया। मात्र 32 साल की उम्र में इस प्रतिभाशाली रैसलर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। WWE में रहते हुए क्रैश होली टैग टीम, यूरोपियन और लाइट हैवीवेट चैंपियन भी बने। उनका जाना रैसलिंग फैंस के लिए एक बड़ा धक्का रहा।