प्रोफेशनल रैसलिंग बिजनेस किसी भी रूप में आसान नहीं होता। लोग इसे नकली खेल बताकर मजाक उड़ाते हैं मगर इसके अंदर की सच्चाई सिर्फ रैसलिंग फैंस ही जानते हैं। मौत किसी भी वक्त लोगों को अपना शिकार बना सकती है। बहुत सारे लोगों की जान कम आयु में ही चली जाती है।
रैसलिंग बिजनेस में अनेकों रैसलर 40 की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही मर गए। इन रैसलरों की मौत के कारण अलग अलग रहे हैं। रैसलिंग की वजह से रैसलर बहुत तरीके के सप्लीमेंट, ड्रग्स, दवाएं, ध्रूम्रपान, शराब, नशे के आदि हो जाते हैं। पहले से समय रैसलर इन सब चीजों को बेहिसाब तरीकों से लिया करते है, जिस कारण रैसलरो कम उम्र में मौत का शिकार हो जाते थे। अब के समय में रैसलर ज्यादा जागरुक हो गए हैं। जिस कारण हमें रैसलरों की ड्रग के ज्यादा सेवन या अप्राकृतिक तरीकों से मौत कम सुनने को मिलती है।
एक नजर उन रैसलरों पर जिन्होंने 40 साल की उम्र से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
#क्रैश होली
क्रैश होली ने WWE में आते के साथ ही खुद का नाम बना लिया। हार्डकोर होली के साथ मिलकर वह हार्डकोर डिविजन के अच्छे नाम बन गए। WWE में किए गए काम की वजह से वह 22 बार हार्डकोर चैंपियन बने, जी हां 22 बार हार्डकोर चैंपियन।
2003 में दुनिया के सामने एक दुखद खबर सामने आई। अपने दोस्त के घर पर ड्रग का ओवरडोज लेने की वजह से क्रैश होली की मौत हो गई। बाद में क्रैश होली की मौत को सुसाइड बताया गया। मात्र 32 साल की उम्र में इस प्रतिभाशाली रैसलर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। WWE में रहते हुए क्रैश होली टैग टीम, यूरोपियन और लाइट हैवीवेट चैंपियन भी बने। उनका जाना रैसलिंग फैंस के लिए एक बड़ा धक्का रहा।
#टेस्ट
टेस्ट का शरीर एक रैसलर के लिहाज से बेहतरीन था। मगर वह तकनीक और प्रोमो के मामले में पीछे रह गए, जिससे मनमुताबिक कामयाबी प्राप्त नहीं कर पाए। 2007 में WWE के ड्रैग टेस्ट में फेल होने की वजह से उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया। यहीं से टेस्ट के करियर का पतन शुरु हो गया। 2009 में ड्रग के अधिक सेवन से टेस्ट की मौत हो गई।
#उमागा
फैंस के लिए उमागा का नाम जाना पहचाना है। उमागा रोमन रेंस के अनोआ’ई परिवार के सदस्य थे। उमागा ने WWE करियर में ट्रिपल एच, जॉन सीना, बॉबी लैश्ले सरीखे रैसलरों के साथ अच्छे मुकाबले किए हैं। एटीट्यूड ऐरा में फैंस के लिए उमागा का नाम जाना पहचाना था।
ड्रग की लत के कारण WWE ने उमागा को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया। 2009 में उमागा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। यह कहा जाता है कि उमागा की मौत ड्रग लेने की वजह से हुई है।
#बिग बॉस मैन
1980 और 1990 के दशक में बिग बॉस मैन बेहद चर्चित रैसलर रहे। वह बैकस्टेज से लेकर फैंस के बीच खूब लोकप्रिय रहे। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन और हार्डकोर चैंपियन बनने वाले बिग बॉस मैन 2004 में दुनिया से चल बसे। बिग बॉस मैन को रैसलिंग में किए गए उनके काम की वजह से 2016 में WWE हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई।
बिग बॉस मैन के करियर का सबसे चर्चित किस्सा द अंडरटेकर के खिलाफ रैसलमेनिया मैच में आया था। अंडरटेकर ने मैच जीतने के बाद बिग बॉस मैन को फांसी के फंदे पर लटकाया था।
#विस्केरा
विस्केरा को कई नामों से जाना जाता था जिसमें बिग डैडी वी, किंग मेबल, मेबल शामिल हैं। विस्केरा अपने भारी शरीर की वजह से फैंस की नजरों में बने रहते थे। उनका वजन 500 पाउंड और लंबाई 6 फिट 9 इंच थी। बड़ा शरीर बड़ी बीमारियों का घर बन जाता है, यही विस्केरा के साथ हुआ। हार्ट अटैक की वजह से 2014 में विस्केरा की मौत हो गई।
#योकोजुना
लोगों को योकोजुना प्रोफेशनल रैसलर कम सूमो पहलवान ज्यादा लगते थे। 90 के दशक में योकोजुना सबसे कामयाब WWE रैसलरों की श्रेणी में आते थे। मिस्टर फूजी के नेतृत्व में योकोजुना को बहुत कामयाबी हासिल हुई। उन्होंने WWF चैंपियनशिप से लेकर रॉयल रंबल मैच में भी जीत हासिल किया। अपने बढ़ते शरीर पर कंट्रोल नहीं रखने की वजह से वह WWE से बाहर किए गए और फिर मौत की चपेट में भी आ गए। 2001 में योकोजुना की मौत हो गई।
ब्रिटिश बुलडॉग
ब्रिटिश बुलडॉग अपने समये के सबसे चहेते सुपरस्टार में से एक थे। उनके बारे में एक बात कही जाती है कि वह सबसे प्रतिभाशाली रैसलर रहे, जो कभी WWF वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में कामयाब नहीं हो पाया। बुलडॉग ने WWE के अनेकों रैसलरों के साथ अच्छे मैच दिए। उनकी शादी ब्रेट हार्ट की बहन के साथ हुई।
ड्रग की लत उनकी जिंदगी पर भारी पड़ गई। 2002 में ब्रिटिश बुलडॉग का दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हुई।