#बिग बॉस मैन
1980 और 1990 के दशक में बिग बॉस मैन बेहद चर्चित रैसलर रहे। वह बैकस्टेज से लेकर फैंस के बीच खूब लोकप्रिय रहे। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन और हार्डकोर चैंपियन बनने वाले बिग बॉस मैन 2004 में दुनिया से चल बसे। बिग बॉस मैन को रैसलिंग में किए गए उनके काम की वजह से 2016 में WWE हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई।
बिग बॉस मैन के करियर का सबसे चर्चित किस्सा द अंडरटेकर के खिलाफ रैसलमेनिया मैच में आया था। अंडरटेकर ने मैच जीतने के बाद बिग बॉस मैन को फांसी के फंदे पर लटकाया था।
#विस्केरा
विस्केरा को कई नामों से जाना जाता था जिसमें बिग डैडी वी, किंग मेबल, मेबल शामिल हैं। विस्केरा अपने भारी शरीर की वजह से फैंस की नजरों में बने रहते थे। उनका वजन 500 पाउंड और लंबाई 6 फिट 9 इंच थी। बड़ा शरीर बड़ी बीमारियों का घर बन जाता है, यही विस्केरा के साथ हुआ। हार्ट अटैक की वजह से 2014 में विस्केरा की मौत हो गई।