मौजूदा WWE सुपरस्टार्स में से सिर्फ ब्रॉक लैसनर ही गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल इकलौते सुपरस्टार है। लैसनर वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा रैसलर है। साल 2002 में 25 साल की उम्र में अगस्त महीने में हुए समरस्लैम में पे-पर-व्यू में उन्होंने WWE चैम्पियन द रॉक को मात देकर टाइटल अपने नाम किया था। ब्रॉक लैसनर की उम्र उस वक़्त सिर्फ 25 साल और 44 दिन थी। लैसनर WWE में 4 बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं और आखिरी बार वो साल 2014-15 में WWE चैम्पियन बने थे।
Edited by Staff Editor