Ad
WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन भी गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम कराया। द बॉस ऑफ WWE के नाम सबसे ज्यादा उम्र में WWE चैंपियनशिप जीउतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह मुकाम 14 सितंबर 1999 को 54 साल और 21 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया। स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान मैकमैहन ने अपने फ्यूचर दामाद ट्रिपल एच के खिलाफ WWF चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा और स्टोन कोल्ड के मैच में दखल देने के कारण वो चैम्पियन भी बने। हालांकि रॉ के अलगे एपिसोड में उन्होंने टाइटल को वेकंट कर दिया।
Edited by Staff Editor