हैल इन ए सैल (HIAC) को WWE इतिहास के सबसे खतरनाक मैचों में से एक माना जाता है। HIAC मैचों में रैसलरों के शरीर, साहस और ताकत की परीक्षा होती है। इन मैचों में फैंस को जबरदस्त एक्शन के साथ कुछ ऐसे पल भी देखने को मिले, जिन्होंने प्रो रैसलिंग की दशा और दिशा को बदलकर रख दिया। हैल इन ए सैल पीपीवी नजदीक आ रहा है, ऐसे में हम WWE इतिहास के उन रैसलरों के बारे में बात करेंगे जो हैल इन ए सैल से गिरे।
शॉन माइकल्स
पहला HIAC मैच 1997 के Badd Blood पीपीवी में शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच हुआ था। इस मैच में जोरदार एक्शन देखने को मिला। मैच के दौरान एक ऐसा पल सामने आया, जब माइकल्स सैल के बाहर की तरफ लटक गए, सैल के ऊपर खड़े टेकर ने HBK के हाथों को पैर से कुचला और शॉन माइकल्स अनाउंस टेबल पर बुरी तरह से जा गिरे। इस मैच में केन ने डैब्यू किया और टेकर को चोकस्लैम दिया। इस वजह से शॉन माइकल्स की जीत हुई।
मिक फोली
हैल इन ए सैल का नाम सुनते ही सबसे पहले जहन में मिक फोली का ही नाम आता है। अपने करियर में मिक फोली 4 बार HIAC से गिरे हैं। अंडरटेकर ने उन्हें 3 बार सैल के ऊपर से गिराया और फेंका है। 1998 के किंग ऑफ द रिंग में टेकर ने फोली को 2 बार सैल के ऊपर से फेंका। उसके 2 महीने के बाद ही मिक फोली को एक बार फिर डैडमैन ने सैल के ऊपर से फेंक दिया। चौथी और आखिरी बार ट्रिपल एच ने मिक फोली को सैल के ऊपर से नीचे गिराया।
रिकिशी
साल 2000 के दिसंबर महीने में आर्मागेडन पीपीवी का एलान किया जिसमें 6 मैन हैल इस सेल मैच रखा गया। इस मैच में कर्ट एंगल को अपने चैंपियनशिप टाइटल को अंडरटेकर, ऑस्टिन, ट्रिपल एच, रिकिशी और द रॉक के खिलाफ डिफेंड करना था। जब लगभग सभी सुपरस्टार्स केज के ऊपर थे तब रिकिशी ने डैडमैन पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया और टेकर को गुस्सा दिला दिया। तभी अंडरटेकर ने पलटवार किया दोनों की बीच कुछ देर तक पंच चले लेकिन टेकर ने रिकिशी को केज के ऊपर से नीचे खड़े एक भूंसे वाले ट्रक पर फेंक दिया।
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़
द शील्ड 2014 में टूटी और इसके साथ ही डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी शुरु हो गई। 2014 के हैल इन ए सैल मैच में लुनाटिक फ्रिंज और द आर्किटेक्ट के बीच एक खतरनाक हैल इन ए सैल मैच हुआ। हैल इन ए सैल के ऊपर चढ़ने के बाद दोनों ही स्टार सैल के साइड की दीवार पर लटककर एक दूसरे को मारने लगे। डीन ने तभी सैथ रॉलिंस को हैड बट मारा और दोनों अनाउंस टेबल के ऊपर जा गिरे।
शेन मैकमैहन
अगर आप रैसलमेनिया 32 के बारे में सोचेंगे तो आपके जहन में सिर्फ और सिर्फ 1 पल आएगा, वो पल था जब शेन मैकमैहन हैल इन ए सैल के ऊपर से अंडरटेकर के ऊपर कूदे हालांकि अनाउंस टेबल पर पड़े टेकर हट गए और शेन मैकमैहन अनाउंट टेबल पर जा गिरे। लिस्ट में शामिल सभी स्टार्स को हैल इन ए सैल के ऊपर से गिरा गया, लेकिन शेन मैकमैहन की एकलौते ऐसे रैसलर हैं, जो खुद जानबूझकर गिरे। इसके अलावा शेन मैकमैहन 2017 के हैल इन ए सैल मैच के दौरान केविन ओवंस के ऊपर कूदे, लेकिन सैमी जेन की वजह से केविन बच गए और शेन टेबल पर जा गिरे।
साशा बैंक्स
2016 के हैल इन ए सैल पीपीवी में इतिहास रचा गया, जब शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स का सामना हैल इन ए सैल मैच में हुआ। WWE इतिहास में पहली बार हुआ जब 2 महिला स्टार्स के बीच हैल इन ए सैल मैच हुआ और उन्होंने किसी पीपीवी को हैडलाइन किया। मैच शुरु होने से पहले ही शार्लेट ने साशा बैंक्स पर अटैक कर दिया और उन्हें बुरी तरह से मारने लगीं। दोनों स्टार्स लड़ते-लड़ते रिंग के बाहर पहुंच गईं। साशा बैंक्स सैल के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, तभी शार्लेट ने उन्हें अनाउंस टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया।