शेन मैकमैहन
अगर आप रैसलमेनिया 32 के बारे में सोचेंगे तो आपके जहन में सिर्फ और सिर्फ 1 पल आएगा, वो पल था जब शेन मैकमैहन हैल इन ए सैल के ऊपर से अंडरटेकर के ऊपर कूदे हालांकि अनाउंस टेबल पर पड़े टेकर हट गए और शेन मैकमैहन अनाउंट टेबल पर जा गिरे। लिस्ट में शामिल सभी स्टार्स को हैल इन ए सैल के ऊपर से गिरा गया, लेकिन शेन मैकमैहन की एकलौते ऐसे रैसलर हैं, जो खुद जानबूझकर गिरे। इसके अलावा शेन मैकमैहन 2017 के हैल इन ए सैल मैच के दौरान केविन ओवंस के ऊपर कूदे, लेकिन सैमी जेन की वजह से केविन बच गए और शेन टेबल पर जा गिरे।
Edited by Staff Editor