साशा बैंक्स
2016 के हैल इन ए सैल पीपीवी में इतिहास रचा गया, जब शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स का सामना हैल इन ए सैल मैच में हुआ। WWE इतिहास में पहली बार हुआ जब 2 महिला स्टार्स के बीच हैल इन ए सैल मैच हुआ और उन्होंने किसी पीपीवी को हैडलाइन किया। मैच शुरु होने से पहले ही शार्लेट ने साशा बैंक्स पर अटैक कर दिया और उन्हें बुरी तरह से मारने लगीं। दोनों स्टार्स लड़ते-लड़ते रिंग के बाहर पहुंच गईं। साशा बैंक्स सैल के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, तभी शार्लेट ने उन्हें अनाउंस टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया।
Edited by Staff Editor