#3 ब्रे वायट
ब्रे वायट कमाल के करैक्टर हैं अपने अनोखे किरदार ले कारण उन्होंने कईयों का दिल जीता है। उनके माइक स्किल्स और रिंग स्किल्स की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है। ख़राब बुकिंग के बावजूद उन्होंने केवल एक ही घटना अपना पूरा मोमेंटम वापस हासिल किया। उनका करैक्टर कभी भी मोमेंटम नहीं खोता। लेकिन रैसलमेनिया 32 के बाद उनकी बुकिंग और ज्यादा अच्छे से होने लगी। वायट फैमिली ने लीग ऑफ़ नेशन्स से फिउड किया जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। ऐसा लग रहा था की उनका सितारा अब चैंकनेवाला है तभी यूरोप के लाइव इवेंट में वें चोटिल हो गए और अबतक बाहर हैं।
Edited by Staff Editor