#2 सैथ रॉलिन्स
रैसलमेनिया 31 की रात सैथ रॉलिन्स के करियर की सबसे महत्वपूर्ण रात थी। रेन्स के खिलाफ मनी इन द बैंक कैश कर के उन्होंने अपने आप को कंपनी का सबसे बड़ा हील साबित किया और मेनिया से जीतकर आगे बढे। उसके कुछ महीनों बाद ही रॉलिन्स WWE रॉस्टर MVP बन गए। चैंपियन बनकर उन्होंने कड़ी मेहनत की और ऐसा लगा की मॉडर्न एरा में वें सीएम पंक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन नवंबर 2015 में उनकी कहानी थम सी गयी। केन के खिलाफ इन हाउस मैच में उनके घुटने में चोट लग गयी और रैसलमेनिया 32 के लिए उन्हें अपना ख़िताब गंवाना पड़ा।
Edited by Staff Editor