WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले 7 सुपरस्टार

codyrhodes-1497899105-800

एक खेल में हार जीत खेल के दो पहलू के रुप में है, लेकिन हार का रिकॉर्ड बनाना किसी भी खेल में सबसे बुरा अनुभव होता है। WWE में कई सुपरस्टार ऐसे है जिन्होंने मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसे भी सुपस्टार है जिन्होंने अपने करियर में 1000 मैच भी गवांए है। जब आप WWE जैसे सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी में हो और 1000 से ज्यादा बार मैच हार जाए तो वाकई काफी बुरा अनुभव होता है। सबसे बड़ी बात की आप दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी WWE का नेतृत्व करने के बाद भी इतनी हार किसी के लिए पचा पाना काफी मुश्किल होता है। हम आपको ऐसे 7 WWE सुपरस्टार के बारें में बताने जा रहे जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच गंवाए, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या WWE ने इनके टैलेंट का सही उपयोग नहीं किया या फिर यह इतनी ज्यादा हार के हकदार थे, या फिर WWE आगे इन्हें और अच्छी तरह से यूज कर पाएगा। 7 सुपरस्टार जिन्होंने WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच गंवाए:


कोड़ी रोड्स - 866 हार

इस लिस्ट में सबसे पहले हम उस सुपरस्टार की बात करने जा रहे है जो अगले संभवत अगले महीने आईडब्ल्यूजीपी चैंपियनशिप के लिए काज़िचुक ओकाड़ा को चुनौती देते नज़र आ सकते हैं। कई लोगों का मानना है कि विंस मैकमैहन की कंपनी WWE में कोड़ी रोड्स को जितनी सफलता मिली उससे कहीं ज्यादा सफलता के हकदार थे। कोड़ी रोड्स के लिए समस्या तब शुरु हुई जब तीन सुपरस्टार के रुप में एक टीम में शामिल कोड़ी रोड्स, टेड डिबिएस जूनियर और रेंडी ऑर्टन का ब्रेकप हुआ। एक और रैंडी ऑर्टन को बिग पुश मिला और वह सुपरस्टार बन गए, लेकिन कोड़ी रोड्स पीछे रह गए। कोड़ी रोड्स ने WWE में अपने करियर में 866 मैच गंवाए। बिग शो- 877 हार (गिनती जारी है) bigshow-1497899146-800 आमतौर पर हमने देखा है कि द बिग शो की तुलना आंद्रे द जाइंट के साथ की जाती है, क्योंकि मूल रुप से बिश शो की कद काठी आंद्रे द जाइंट से मिलती है। इसके अलावा दोनों में कई सारी चीजे ऐसी है जो बिल्कुल भी समान नहीं है। आंद्रे द जाइंट का 15 साल का सफर अपराजित रहा, जबकि बिग शो ने सबसे ज्यादा मैच हारने के रुप में रिकॉर्ड बनाया। बिग शो को आंद्रे द जाइंट की तुलना में ज्यादा एक्सपोज किया गया। उनका करियर एक हील और बेबीफेस के बीच झूलता रहा। एक मॉनस्टर के रुप में उनका मजाक बनाया गया। शायद आपको यकीन न हो लेकिन बिग शो WWE के करियर में अब तक 877 मैच गंवा चुके हैं। एसडी जोंस- 1136 हार sd-jones-jobber-1497899203-800 एसडी जोंस उन नामों में से हो सकते है जिनसे आप परिचित हो सकते हैं अगर आप 80 के दशक में WWF के फैन रहे हो। इस लिस्ट में शामिल सभी सुपरस्टार लगभग हील के रुप में रहे लेकिन एडी जोंस WWE में बेबीफेस के रुप में थे। WWE ने एक बेबीफेस के रुप शामिल एसडी जोंस को उन मैचों में शामिल किया जिसमें उनकी ज्यादा बार हुई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जोंस इस लिस्ट में शामिल है, उनके करियर में ऐसे कई मौके आए जब उनपर ध्यान देना चाहिए था, हालांकि उनके करियर में कई शानदार मौके आए, लेकिन यह मौके उनकी हार के रिकॉर्ड को बनने से नहीं रोक पाए। WWE में अपने करियर के दौरान उन्होंने 1136 बार हार का सामना किया। केन- 1171 (गिनती जारी है) newrecord-1422265612-1497899231-800 इस लिस्ट में केन का नाम देख कर जरुर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन सच यही है। कई गीमिक में शामिल होने के बावजूद केन ने जीत की बजाय हार का सामना किया। अंडरेटकर के साथ उनके भाई के रुप में उनका कैरक्टर सबसे ज्यादा पंसद किया गया। कई बार कंपनी में वर्ल़्ड चैंपियन बनने के बाद भी वह न तो एक हील के रुप में और न हीं बेबीफेस के रुप टॉप पर जगह बना सके। WWE में अपने करियर में केन अभी तक 1171 मैच हार चुके है।

बैरन मिकेल स्किक्लुना- 1192 हार
baron_mikel_scicluna_bio-1497899275-800
आज के रैसलिंग फैंस में से कुछ ही फैंस शायद ऐसे हो जिन्होंने बैरन मिकेल स्किक्लुना के बारे नें सुना हो, लेकिन आप को बता दें कि WWE में अपने करियर के दौरान बैरन मिकेल स्किक्लुना हमेशा टाइमलाइन में रहते थे। स्किक्लुना ने लगभग 4 दशक तक कंपनी में रैसलिंग की। अपने करियर के दौरान स्किक्लुना ने रिंग में एक हील के रुप में ज्यादा समय बिताया, और शायद इस कारण उन्हें इतनी हार का सामना करना पड़ा। WWE में स्किक्लुना को 1192 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
जॉनी रोडज़ - 1229 हार 025_enzocass_08172016jg0122-78905716fb9e93c3d6f2288b35ebd61e-1497899297-800

जॉनी रो़डज़ ने रैसलिंग के बिजनेस पर अपना एक अलग ही प्रभाव छोड़ा है। 60 और 70 के दशक में जब वह WWF में अपने रैसलिंग करियर का आंनद ले रहे थे तभी अचानक वह रैसलिंग की जगह मेनजमेंट की रास्ता अपनाया, और इसमें जिम्मेदारी दिखाते हुए उन्होंने कई सफल लोगों का नाम दिया है। हालांकि WWE में अपने रैसलिंग करियर में उन्हें 1229 बार हार का सामना करना पड़ा। स्टीव लोम्बार्डी (ब्रुकलिन ब्राउलर) - 1339 हार steve-lombardi-wwe-1497899352-800 स्टीव लोम्बार्डी एक ऐसे उदाहरण है जिनसे यह साबित होता है कि रैसलिंग की दुनिया में फेमस होने के लिए आपको क्यों कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की जरुरत होती है। WWE में अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने कई गीमिक में काम किया, लेकिन उनकी सबसे फेमस गीमिक द ब्रुकलिन ब्राउलर थी। हालांकि स्टीव लोम्बार्डी के नाम WWE के इतिहास में हार का रिकॉर्ड दर्ज है। WWE में स्टीव लोम्बार्डी को 1339 बार हार का सामना करना पड़ा। लेखक: डैनियल क्रम्प, अनुवादक: अंकित कुमार