आमतौर पर हमने देखा है कि द बिग शो की तुलना आंद्रे द जाइंट के साथ की जाती है, क्योंकि मूल रुप से बिश शो की कद काठी आंद्रे द जाइंट से मिलती है। इसके अलावा दोनों में कई सारी चीजे ऐसी है जो बिल्कुल भी समान नहीं है। आंद्रे द जाइंट का 15 साल का सफर अपराजित रहा, जबकि बिग शो ने सबसे ज्यादा मैच हारने के रुप में रिकॉर्ड बनाया। बिग शो को आंद्रे द जाइंट की तुलना में ज्यादा एक्सपोज किया गया। उनका करियर एक हील और बेबीफेस के बीच झूलता रहा। एक मॉनस्टर के रुप में उनका मजाक बनाया गया। शायद आपको यकीन न हो लेकिन बिग शो WWE के करियर में अब तक 877 मैच गंवा चुके हैं।
Edited by Staff Editor