एसडी जोंस उन नामों में से हो सकते है जिनसे आप परिचित हो सकते हैं अगर आप 80 के दशक में WWF के फैन रहे हो। इस लिस्ट में शामिल सभी सुपरस्टार लगभग हील के रुप में रहे लेकिन एडी जोंस WWE में बेबीफेस के रुप में थे। WWE ने एक बेबीफेस के रुप शामिल एसडी जोंस को उन मैचों में शामिल किया जिसमें उनकी ज्यादा बार हुई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जोंस इस लिस्ट में शामिल है, उनके करियर में ऐसे कई मौके आए जब उनपर ध्यान देना चाहिए था, हालांकि उनके करियर में कई शानदार मौके आए, लेकिन यह मौके उनकी हार के रिकॉर्ड को बनने से नहीं रोक पाए। WWE में अपने करियर के दौरान उन्होंने 1136 बार हार का सामना किया।
Edited by Staff Editor