इस लिस्ट में केन का नाम देख कर जरुर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन सच यही है। कई गीमिक में शामिल होने के बावजूद केन ने जीत की बजाय हार का सामना किया। अंडरेटकर के साथ उनके भाई के रुप में उनका कैरक्टर सबसे ज्यादा पंसद किया गया। कई बार कंपनी में वर्ल़्ड चैंपियन बनने के बाद भी वह न तो एक हील के रुप में और न हीं बेबीफेस के रुप टॉप पर जगह बना सके। WWE में अपने करियर में केन अभी तक 1171 मैच हार चुके है।
Edited by Staff Editor