बैरन मिकेल स्किक्लुना- 1192 हार
आज के रैसलिंग फैंस में से कुछ ही फैंस शायद ऐसे हो जिन्होंने बैरन मिकेल स्किक्लुना के बारे नें सुना हो, लेकिन आप को बता दें कि WWE में अपने करियर के दौरान बैरन मिकेल स्किक्लुना हमेशा टाइमलाइन में रहते थे। स्किक्लुना ने लगभग 4 दशक तक कंपनी में रैसलिंग की।
अपने करियर के दौरान स्किक्लुना ने रिंग में एक हील के रुप में ज्यादा समय बिताया, और शायद इस कारण उन्हें इतनी हार का सामना करना पड़ा। WWE में स्किक्लुना को 1192 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor