एक 5 स्टार मैच किसी भी रैसलर के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। किसी भी मैच को 5 स्टार की रेटिंग मिलना बहुत मुश्किल काम हो गया है। खासकर के तब जहां कई तरह की रैसलर्स और रैसलिंग स्टाइल है। स्टार रेटिंग सिस्टम को डेव मेल्टज़ेर और उनकी रैसलिंग ऑब्ज़र्बर न्यूज़लेटर ने लोकप्रिय किया था। उसके बाद से वो एक टॉप रैसलिंग क्रिटिक बन गए। हालांकि वो परफेक्ट नहीं है और मैच की रेटिंग उनकी निजी राय होती है, लेकिन फिर भी कई लोग उसे गंभीरता से लेते हैं। सबसे ज्यादा 5 स्टार रेटिंग जापान के प्रो रैसलिंग से आती है। 1990 के दौरान ऑल जापान प्रो रैसलिंग टोशीकी कवाडा, केंटा कोबाशी, और मित्सुहरा मिसावा द्वारा कई 5 स्टार मैचेस देने के लिए लोकप्रिय हुए था। जहां तक बात WWE की है तो इसमें 5 स्टार मैचेस की रेटिंग सबसे कम है। आखरी 5 स्टार मैच साल 2011 के मनी इन द बैंक में जॉन सीना और सीएम पंक के बीच खेला गया था। उसके बाद से WWE में कई बेहतरीन मैचेस हुए लेकिन कोई भी 5 स्टार मैच नहीं रहा। ये रहे 7 रैसलर्स जिन्होंने आज तक 5 स्टार मैच नहीं दिया है:
#1 रैंडी ऑर्टन
पिछले एक दशक से रैंडी ऑर्टन WWE के एक बड़े स्टार रहे हैं। करीब करीब एक दशक से वो मुख्य इवेंट सीन का हिस्सा रहे हैं और WWE ने भी हमेशा उन्हें एक बड़े स्टार के रूप में दिखाया है। अपने पूरे करियर में उनके लाइव इवेंट्स को मिलाकर 1250 मैचेस हो चुके हैं। इसके अलावा ऑर्टन कई छोटे और मजेदार मैचों का भी हिस्सा रहे हैं। हालांकि उनके मैचेस दिलचस्प रहे हैं, लेकिन कभी उसका स्तर इतना ज्यादा नहीं रहा। उनके ज्यादातर मैचों की कहानी एक जैसी ही रही है। इसी वजह से ऑर्टन का कभी 5 स्टार मैच नहीं हुआ। वो कुछ मौकों पर 4 स्टार मैचेस दे चुके हैं लेकिन इसकी संख्या बहुत कम है। वहीं 3 स्टार रेटिंग वाले मैचों की संख्या थोड़ी ज्यादा है। #2 ट्रिपल एच ट्रिपल एच काफी समय से WWE का हिस्सा हैं और 2000 से वो मुख्य इवेंट में नज़र आते रहे हैं। इसके अलावा ट्रिपल एच कई मुख्य इवेंट का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि मैचों को लेकर ट्रिपल एच पर कई आरोप भी लगते रहे हैं, फिर भी उन्होंने कई बेहतरीन मैचेस दिए हैं। मिक फॉली/कैक्टस जैक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के खिलाफ उन्होंने कई कमाल के मैचेस दिए और फिर रैसलमेनिया XXVIII पर द अंडरटेकर के खिलाफ उनका हैल इन ए शैल आखिर कौन भूल सकता है? लेकिन इसके बावजूद ट्रिपल एच के करियर में कभी भी 5 स्टार मैच नहीं हुआ। साल 1998 के बाद उन्होंने कई 4.5 स्टार के मैचेस दिए। यहां तक कि वो 4.75 के स्तर तक भी पहुंचे हैं लेकिन कभी परफेक्ट 5 स्टार हासिल नहीं कर पाएं। कई बार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद द गेम के नसीब में कभी 5 स्टार रेटिंग वाला मैच नहीं आया। ट्रिपल एच जबतक एक 5 स्टार रेटिंग वाला मैच नहीं कर लेते उनके करियर पर ये एक दाग जैसा रहेगा। #3 केविन ओवन्स पिछले एक दशक से केविन ओवन्स की रैसलिंग कमाल की रही हैं। इसके अलावा WWE के मुख्य रोस्टर में डेब्यू के बाद से उन्होंने वहां पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। विरोधियों के लिए उनके पास बहुत सारे मूव्स होते हैं। WWE में डेब्यू करने के बाद से लेकर आजतक केविन ओवन्स ने कई शानदार फ्यूड्स किये हैं। जापम करियर में ओवन्स ने जोह सीना, फिन बैलर, सैमी जेन, रोमन रेन्स जैसे बड़े नामों के साथ फ्यूड किया है। इसमें से कई मैच कमाल के रहे हैं और इसकी मदद से ओवन्स ने कंपनी में अपना स्थान मजबूत कर लिया है। लेकिन दुर्भाग्य से उनके हिस्से में एक भी 5 स्टार मैच नहीं है। उनके कई मैचेस 4.5 स्टार रेटिंग तक पहुंच गए हैं जैसे कि बैटलग्राउंड 2016 पर सैमी जेन के खिलाफ उनका मैच, WWE यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए रोमन रेन्स के खिलाफ उनका मैच और इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए खेला गया फैटल 4 वे मैच शामिल है। ओवन्स को यहां पर 5 स्टार रेटिंग वाले मैच के लिए एक असली फाइट लड़ने की ज़रूरत है। शायद एजे स्टाइल्स ऐसा करने में उनकी मदद कर दें। #4 ब्रॉक लैसनर ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में कई बड़े मैचेस किये हैं। WWE में अपने पहले ही साल में वो रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट के हिस्सा बने। रैसलमेनिया XXX पर उन्होंने कभी न हारने वाले अंडरटेकर को हराया और फिर वो 'मुख्य आकर्षण' बने। लेकिन फिर भी उनके नाम एक भी 5 स्टार मैच नहीं है। सबसे करीब लैसनर 4.75 की रेटिंग तक पहुंच पाए हैं, जहां उन्होंने जॉन सीना और सैथ रॉलिन्स के खिलाफ 2015 के रॉयल रम्बल में ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा। वो मैच शानदार था, लेकिन फिर भी उसे 5 स्टार रेटिंग नहीं मिल पाई। #5 एजे स्टाइल्स (WWE में) मौजूदा समय मे एजे स्टाइल्स सबसे अच्छे रैसलर हैं। WWE में आने से पहले वो इंडिपेंडेंट रैसलिंग किया करते थे, जहां उनके कई शानदार मैचेस हुए और इस तरह के मैचेस आज के मौजूदा स्टार नहीं दे पाते। लेकिन यहां पर सबसे हैरानी की बात है कि WWE में एजे स्टाइल्स के नाम एक भी 5 स्टार मैच नहीं है। ना ही NJPW में उन्हें ये रेटिंग मिली। पिछले तीन सालों में उनके कई मैचेस 4.25 से लेकर 4.75 स्टार की रेंज में रहे है। उसमें इस साल के रॉयल रम्बल पर सीना के खिलाफ हुआ मैच शामिल है। उनका एकमात्र 5 स्टार मैच TNA में साल 2005 में हुआ जब उनका सामना समोआ जो और क्रिस्टोफर डेनियल्स से 3 वे डांस पर हुआ। #6 सेठ रॉलिन्स जब शील्ड इक्कठा थी जब रॉलिन्स उसके उसका मुख्य हिस्सा थे। तीन साल बाद उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और आज भी रॉलिन्स बेहतरीन काम करते हैं। जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, रोमन रेन्स जैसे कई रैसलर्स के खिलाफ उन्होंने कई बेहतरीन मैचेस दिए हैं। लेकिन फिर ये बात जानकर हैरानी होती है कि आज तक सेठ रॉलिन्स का आजतक एक भी 5 स्टार मैच नहीं हुआ है। वो हर समय WWE के स्टाइल के मुख्य इवेंट के हिस्सा बनते हैं और इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होता। 5 स्टार रेटिंग वाले मैच के लिए रॉलिन्स को एक फाइट की ज़रूरत है जहां पर उनके मूव्स का अनुमान नहीं लगाया जा सके। #7 क्रिस जैरिको क्रिस जैरिको ने WWE में सब कुछ किया है। उन्होंने कई सिंगल और टैग टीम ख़िताब जीते हैं, रैसलमेनिया के मुख्य ईवेंट का हिस्सा बने हैं, कंपनी के बड़े नामों के साथ फ्यूड किया है और कई बेहतरीन रैसलर्स के खिलाफ मैच लड़े हैं। उनके कई मैच 5 स्टार रेटिंग के करीब रह चुके हैं। जापान के लायनहार्ट से लेकर WWE में आजतक जैरिको को कभी भी किसी मैच के लिए 5 स्टार रेटिंग नहीं मिली। हालांकि अपने पूरे करियर में क्रिस जैरिको ने कई उपलब्धियां हासिल की है, लेकिन 5 स्टार रेटिंग वाला मैच उन्हें कभी हासिल नहीं हुआ।