ट्रिपल एच काफी समय से WWE का हिस्सा हैं और 2000 से वो मुख्य इवेंट में नज़र आते रहे हैं। इसके अलावा ट्रिपल एच कई मुख्य इवेंट का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि मैचों को लेकर ट्रिपल एच पर कई आरोप भी लगते रहे हैं, फिर भी उन्होंने कई बेहतरीन मैचेस दिए हैं। मिक फॉली/कैक्टस जैक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के खिलाफ उन्होंने कई कमाल के मैचेस दिए और फिर रैसलमेनिया XXVIII पर द अंडरटेकर के खिलाफ उनका हैल इन ए शैल आखिर कौन भूल सकता है? लेकिन इसके बावजूद ट्रिपल एच के करियर में कभी भी 5 स्टार मैच नहीं हुआ। साल 1998 के बाद उन्होंने कई 4.5 स्टार के मैचेस दिए। यहां तक कि वो 4.75 के स्तर तक भी पहुंचे हैं लेकिन कभी परफेक्ट 5 स्टार हासिल नहीं कर पाएं। कई बार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद द गेम के नसीब में कभी 5 स्टार रेटिंग वाला मैच नहीं आया। ट्रिपल एच जबतक एक 5 स्टार रेटिंग वाला मैच नहीं कर लेते उनके करियर पर ये एक दाग जैसा रहेगा।