पिछले एक दशक से केविन ओवन्स की रैसलिंग कमाल की रही हैं। इसके अलावा WWE के मुख्य रोस्टर में डेब्यू के बाद से उन्होंने वहां पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। विरोधियों के लिए उनके पास बहुत सारे मूव्स होते हैं। WWE में डेब्यू करने के बाद से लेकर आजतक केविन ओवन्स ने कई शानदार फ्यूड्स किये हैं। जापम करियर में ओवन्स ने जोह सीना, फिन बैलर, सैमी जेन, रोमन रेन्स जैसे बड़े नामों के साथ फ्यूड किया है। इसमें से कई मैच कमाल के रहे हैं और इसकी मदद से ओवन्स ने कंपनी में अपना स्थान मजबूत कर लिया है। लेकिन दुर्भाग्य से उनके हिस्से में एक भी 5 स्टार मैच नहीं है। उनके कई मैचेस 4.5 स्टार रेटिंग तक पहुंच गए हैं जैसे कि बैटलग्राउंड 2016 पर सैमी जेन के खिलाफ उनका मैच, WWE यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए रोमन रेन्स के खिलाफ उनका मैच और इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए खेला गया फैटल 4 वे मैच शामिल है। ओवन्स को यहां पर 5 स्टार रेटिंग वाले मैच के लिए एक असली फाइट लड़ने की ज़रूरत है। शायद एजे स्टाइल्स ऐसा करने में उनकी मदद कर दें।