Ad
जब शील्ड इक्कठा थी जब रॉलिन्स उसके उसका मुख्य हिस्सा थे। तीन साल बाद उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और आज भी रॉलिन्स बेहतरीन काम करते हैं। जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, रोमन रेन्स जैसे कई रैसलर्स के खिलाफ उन्होंने कई बेहतरीन मैचेस दिए हैं। लेकिन फिर ये बात जानकर हैरानी होती है कि आज तक सेठ रॉलिन्स का आजतक एक भी 5 स्टार मैच नहीं हुआ है। वो हर समय WWE के स्टाइल के मुख्य इवेंट के हिस्सा बनते हैं और इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होता। 5 स्टार रेटिंग वाले मैच के लिए रॉलिन्स को एक फाइट की ज़रूरत है जहां पर उनके मूव्स का अनुमान नहीं लगाया जा सके।
Edited by Staff Editor