#3 एजे स्टाइल्स
Ad

WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने कई मौकों पर अपने रिटायरमेंट को लेकर बातें की है और उन्होंने कहा है कि आने वाले कुछ सालों में रिटायर हो जाएंगे।
Ad
रिप्लेसमेंट- EC3
हाल ही में पूर्व इंपैक्ट रैसलिंग चैंपियन EC3 ने WWE जॉइन की है। वह पहले भी इस कंपनी का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्हें रिज करली दिया गया था। उसके बाद उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग जॉइन की जहां पर उन्होंने अपने स्किल्स सुधारें और अब वह फैंस के पसंदीदा रैसलर्स में से एक बन चुके हैं।
EC3 की माइक्स स्किल्स काफी अच्छी हैं और रिंग के अंदर वह और अच्छा काम कर लेते हैं। स्टाइल्स भी इसी तरह की चीजें करते हैं और इसलिए यह कहना सही होगा कि EC3 स्टाइल्स की जगह कंपनी में ले सकते हैं ।