#4 डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर पिछले 13 सालों से WWE से जुड़े हैं। ऑहियो के केंट स्टेट यूनिवर्सिटी में उनके नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है। वहां उनके नाम 121 मैचों में जीत है। अगर वो प्रोफेशनल रैसलिंग का हिस्सा नहीं बनते तो अमैच्योर रैसलिंग में भी अच्छा काम कर सकते थे।
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ली को देखकर हम कह सकते हैं कि MMA में कामयाब होने के लिए अमैच्योर रैसलिंग बेहद ज़रूरी है। उसके साथ ज़िगलर की तेजी और फुर्ती जोड़ दी जाए तो मिस्टर शोऑफ MMA में शानदार प्रदर्शन करने के प्रतियोगी बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor