#2 समोआ जो
समोआ जो प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे फुर्तीले भारी भरकम रैसलर हैं। 282 पौंड के समोआ जो में गजब की तेजी है। समोआ जो के नाम प्रोफेशनल रैसलिंग में ढेर सारे ख़िताब तो हैं ही, उसके साथ साथ वो कई तरह के मार्शल आर्ट जैसे ब्राज़ीलियाई जीयू-जित्सू, मूय थाई और जूडो में भी निपुण हैं। उनकी रिंग स्टाइल में ज्यादातर किक्स और सबमिशन देखने मिलते हैं।
इस तरह की तेजी, फुर्ती और ताकत किसी भी MMA फाइटर के लिए कमाल की बात है। समोआ जो को केवल 20 पौंड घटा कर ऑकटागन पर कब्जा करना है।
Edited by Staff Editor