#1 चाड गेबल
इस आर्टिकल में कई बार जिक्र किया गया है कि MMA फाइटर की कामयाबी के पीछे अमैच्योर रैसलिंग का अनुभव फायदेमंद होती है। यहां पर चाड गेबल के पास अमैच्योर रैसलिंग का अनुभव तो है ही, वो भी ओलंपिक स्तर का।
हमने कई ओलंपिक स्टार को MMA में कमाल करते देखा है और चाड गेबल भी उनमें से एक बन सकते हैं। कर्ट एंगल के बाद गेबल ही ऐसे अमैच्योर रैसलर हैं जिन्होंने अपने आप को प्रो रैसलिंग में बखूबी ढाला है। गेबल के पास MMA में कामयाब होने की ताकत और क्षमता दोनों है।
लेखक: जैक कैपपडोन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor