#1 रिया रिप्ली (23 साल)
11 अक्टूबर 1996 को जन्मीं रिया रिप्ली WWE की सबसे कम उम्र की रेसलर हैं। वर्तमान में रिया NXT विमेंस चैंपियन हैं। मात्र 23 साल की उम्र में ही रिया ने रेसलिंग की दुनिया में अपना एक अलग नाम बना लिया है। फिलहाल वह NXT में लगातार धमाकेदार मुकाबले दे रही हैं।
आने वाले कुछ समय में हम उन्हें मेन रोस्टर में बड़े पीपीवी में मुकाबला करते हुए देख सकते हैं।
Edited by Ankit